केरल राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ देशभर में जो मुकदमे दर्ज कराए हैं उनसे वह डरे नहीं हैं बल्कि उन्हें तो वह 'पदक' के समान मानते हैं। राहुल ने कहा, 'मेरे खिलाफ 15 से 16 मुकदमे हैं। जब आप सैनिकों को देखते हैं तो उनके सीने पर कई सारे पदक होते हैं।'
राहुल ने कहा, 'हर मुकदमा मेरे लिए पदक के समान है।' राहुल ने यहां वनयांबलम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'इनकी संख्या जितनी अधिक होगी मैं उतना खुश होऊंगा।